कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचीं प्रीति जिंटा

अभिनेत्री प्रीति जिंटा भले ही पर्दे से दूर हैं, मगर लाइमलाइट में खूब रहती हैं। प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट साझा करती नजर आती हैं। प्रीति जिंटा हाल में गुवाहाटी के कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचीं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर उन्होंने यह जानकारी दी है। साथ ही मंदिर दर्शन का अपना अनुभव भी साझा किया है।

प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं। इस दौरान प्रीति पिंक कलर का सूट पहने बेहद स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ था।

वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘गुवाहाटी जाने का मेरा एक मकसद मशहूर कामाख्या देवी मंदिर जाना था। भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी, लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो मानों सारा संघर्ष सारी मेहनत सफल हो गई। जब मैं वहां गई तो मुझे बेहद अच्छी अनुभूति हुई। शांति महसूस हुई।’

इसके साथ प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए शुक्रगुजार हूं। अगर आप भी कभी गुवाहाटी जाएं तो इस शानदार मंदिर के दर्शन करना न भूलें। इसके लिए आप मुझे बाद में शुक्रिया भी कह सकते हैं। जय मां कामाख्या – जय माता दी।’

प्रीति जिंटा ने जो क्लिप शेयर की है, उसमें आस-पास की दुकानों और एक तालाब की झलक भी नजर आई है। वीडियो कोलाज में प्रीति को एक संत से गिफ्ट के तौर पर में कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा जा सकता है। बता दें कि प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ के साथ यूएस में रहती हैं। उन्होंने 29 फरवरी  2016 को लॉस एंजिल्स में शादी की थी। कपल के दो बच्चे- जय और जिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here