प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ईस्टर के मौके पर दिल्ली के सेक्रेड कैथेड्रल कैथोलिक चर्च गए. पीएम मोदी ने चर्च में ईस्टर की प्रेयर में हिस्सा लिया. उसके बाद उन्होंने चर्च परिसर में पौधा भी लगाया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग में शामिल हुए.
इससे पहले चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर चर्च आने वाले हैं और वे इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी मुख्यालय चले गए. इस बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का फैसला होना है.
एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को फादर और वर्शिपर्स का अभिवादन करते हुए दिखाया गया और बाद में वो उनके साथ शामिल होकर प्रार्थना की. चर्च में मोदी की यात्रा को राजनीतिक महत्व के साथ-साथ सत्तारूढ़ बीजेपी ईसाइयों को लुभाने में लगी हुई है.
साथ ही प्रधानमंत्री ने गोवा में अपनी चुनावी सफलताओं और हाल ही में दो पूर्वोत्तर में जीत का हवाला देते हुए पार्टी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बढ़ते संबंधों को रेखांकित किया है. इन राज्यों में ईसाई आबादी अच्छी खासी है.
केरल ईसाई समुदाय की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी कुछ ही दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद बीजेपी ईसाई समुदाय में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
ईस्टर के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, “हैप्पी ईस्टर! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करे. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.”