अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Khalistani supporter Amritpal Singh) के मेन हैंडलर पप्पलप्रीत सिंह (Pappalpreet Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पप्पलप्रीत सिंह जालंधर से भागा था और फिर लगातार अमृतपाल सिंह के साथ रहा था. दोनों ने होशियारपुर में अलग-अलग रास्ते चुन लिए थे. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से भाग रहे थे जब पप्पलप्रीत सिंह भी उसके साथ था.

अनुसूचित टीम और पंजाब पुलिस ने बड़ी ऑपरेशन चलाया था जिससे पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बावजूद, पंजाब पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल सिंह के करीबी हैं. इसलिए, उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अमृतपाल से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां मिल सकती हैं.

पपलप्रीत का बब्बर खालसा एवं कई खालिस्तान समर्थक संगठनों से उसका संबंध रहा है, और कई आपराधिक मामलों के खिलाफ दर्ज हैं. उसे पंथक मामलों की अच्छी जानकारी है. देश-विदेश में खालिस्तान समर्थक समूहों और नेताओं से पपलप्रीत के संबंध हैं. उसका संबंध खालिस्तान का प्रचार करने वाले मीडिया से भी है.

पुलिस ने पपलप्रीत को शमशीर-ए-दस्त नामक पत्रिका में बब्बर खालसा की रिपोर्ट प्रकाशित करने पर गिरफ्तार किया था. उसका लैपटॉप कुएं से मिला था, जिसमें पत्रिका का संपूर्ण रिकॉर्ड था. उसने खालिस्तान समर्थक पत्रिका ‘फतेहनामा’ के लिए भी आतंकवादियों के समर्थन में लेख लिखा था.

वर्ष 2015 में जेल में बंद आतंकवादी नारायण सिंह चौड़ा का बयान पपलप्रीत सिंह ने सरबत खालसा के दौरान स्टेज से पढ़ा था. उसके बाद उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. उसे गांव के कुछ युवाओं के साथ विवाद को लेकर भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया था. अधिक समय तक पपलप्रीत अंडरग्राउंड में रहा. अमृतपाल के वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख बनने के बाद उसने पपलप्रीत को उसकी सभी गतिविधियों को संचालित करने का जिम्मा दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here