राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। 13 अप्रैल से इस ट्रेन में आम लोग सफर कर पाएंगे। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा। 12 अप्रैल को इसका वर्चुअल उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से करेंगे।

दिल्ली कैंट तक जाएगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- 13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में क्रमश: दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।

बुधवार को नहीं चलेगी
वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। हर बुधवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस होगा। गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे।

कल होगा उद्घाटन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे जयपुर जंक्शन से होगा। इस ट्रेन को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। जयपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इस ट्रेन में सफर करेंगे। इस दौरान उनके साथ नॉर्थ-वेर्स्टन रेलवे के जीएम विजय शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

जयपुर का ही क्रू और चेकिंग स्टाफ होगा
वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चेकिंग स्टाफ जयपुर का ही होगा। इस संबंध में मंगलवार सुबह प्रिंसिपल सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव की ट्रेड यूनियन के साथ अंतिम बैठक हुई। इसमें यूनियन के मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत, मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक, सीटीआई रामनिवास चौधरी, यूपीआरकेएस के सगंठन मंत्री समीर शर्मा और यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित की मांग को मान लिया गया। इस पर जयपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अहलावत और चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही, प्रशासन ने अजमेर मंडल के यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी को आश्वस्त किया कि अगली वंदे भारत ट्रेन अजमेर मंडल को ही मिलेगी।

मार्च में हुआ था 3 दिन ट्रायल रन
इस ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था। तब इस ट्रेन को अजमेर से नई दिल्ली के बीच करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया गया था। ट्रायल रन के दौरान ही ट्रेन में स्टाफ की तैनाती को लेकर अजमेर और जयपुर मंडल के कर्मचारियों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था। दोनों ही मंडल के कर्मचारी संगठन अपने-अपने यहां से कर्मचारियों की टिकट चेकिंग और ऑपरेशन के लिए तैनाती चाहते थे।

अभी इन रूट्स पर चलती है वंदे भारत ट्रेन
वर्तमान में देश में कुल 13 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पहली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच जनवरी 2019 में शुरू की गई थी। इसके बाद यह अत्याधुनिक ट्रेन नई दिल्ली-वैष्णो देवी, गांधीनगर-मुंबई, दिल्ली-अंब अंदौरा (हिमाचल प्रदेश), चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईंनगर शिरडी, मुंबई-सोलापुर और भोपाल-दिल्ली के बीच शुरू की गई। इसके अलावा पिछले सप्ताह से चेन्नई-कोयंबटूर और सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच भी ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।

किराया 800 और 1800 रहने की संभावना
अनुमान लगाया जा रहा है कि चेयर कार का किराया न्यूनतम 800 रुपए हो सकता है। इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं है। एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1800 रुपए तक हो सकता है। इसमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है। हालांकि, इसको लेकर रेलवे ने अभी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here