महाबोधि मंदिर के पास हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, सैंकड़ों दुकानें जलकर राख

गया के महाबोधि मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार सुबह सब्जी मार्केट में आग लग गई। आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया। करीब 100 से ज्यादा दुकानें जल गईं। आग की वजह से 5 से ज्यादा सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हुए। लोगों का कहना है कि एक के बाद एक कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुए हैं। ये आवाज बम जैसी थी।

फायर फाइटर की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 4 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में बोधगया के दमकल की 8 गाड़ियां लगाई गई। इस दौरान करीब एक किलोमीटर की दूरी में फैले मार्केट की सारी दुकानें जलकर राख हो गई।

नगर परिषद बोधगया के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस वजह से कचरा जहां-तहां जमा था। किसी ने कचरे में आग लगा दिया। इसके कारण आग सब्जी मंडी तक धीरे-धीरे पहुंच गई। एक के बाद एक सब्जी मंडी की दुकानें आग की चपेट में आ गई। लगभग 100 लोगों की दुकानें जलकर राख हो गई।

5 से ज्यादा सिलेंडर ब्लास्ट

आग लगने की सूचना पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन वॉटर सप्लाई पाइप लाइन से पानी ही नहीं निकला, जो निकला उसमें फोर्स नहीं था। इस वजह से तीन और गाड़ियां मंगाई गई। तब तक आग सब्जी मंडी में फैल गई। गनीमत यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों का कहना है कि 5 से ज्यादा सिलेंडर फटे हैं। लगा कि बम फटे रहे हैं।

FIR के बाद दिया जाएगा मुआवजा

बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद ने कहा कि आग लगने की वजह कोई ना कोई लापरवाही ही रही है। लिहाजा पहले एफआईआर होगी, उसके बाद दुकानदारों की सूची तैयार की जाएगी। इसका सर्वेक्षण करवाया जाएगा। उसके बाद पीड़ितों की सूची तैयार की जाएगी। फिर उन्हें प्रशासन की ओर से जो प्रावधान है, उसके तहत मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here