आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय होते दिख रहे हैं । खास करके अगर भाजपा की बात कर ले तो कहा जाता है भाजपा हर वक्त चुनावी मोड में रहती है । आज कटिहार के बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल सहित कई दिग्गज शामिल हुए ।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने समारोह के दौरान शिरकत करते हुए कहा कि ज्योतिबा फुले आजीवन दलित पिछड़े की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश में लगे रहे । केंद्र की भाजपा सरकार पर भी दलित और पिछड़े का विश्वास बढ़ा है और भाजपा उनके हक हुकूक की आवाज बनकर हमेशा उनकी तरक्की के प्रयास में जुटी रहेगी।
2024 मिशन मोड में जुटी भाजपा
साथ ही साथ इस जयंती समारोह के साथ साथ भाजपा ने सदस्यता अभियान भी चलाया जिसमे कई अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कुल मिलकर भाजपा अभी से ही 2024 को लोकसभा की तैयारी में जुट गई है।