जिला उधमपुर के रामनगर में मिनी बस पलटने का मामला सामने आया है। इस हादसे में करीब 27 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल रामनगर ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रामनगर के गुरलांग मार्ग सत्संग भवन के पास मार्ग पर मेटाडोर पलटी जिससे 27 यात्री घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल रामनगर पहुंचाया गया। इसमें से 5 घायल लोगों की गंभीर हालत देखते हुए जिला उधमपुर के लिए उपचार करवाने के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार मेटाडोर रामनगर बस अड्डे से करीब 1:30 बजे सुरनी गांव के लिए रवाना हुई। मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गुरलांग सत्संग भवन के पास मार्ग पर ही पलट गई। चालक का कहना है कि रामनगर से गुरलांग तक मार्ग में जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे गाड़ी का पहिया गड्ढे में पड़ने से गाड़ी के हिस्से से कुछ आवाजें आने लगीं। उसके बाद गाड़ी में ब्रेक लगना ही बंद हो गया। इससे गाड़ी को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए और हादसे का शिकार हो गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।