मुजफ्फरनगर : मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली

मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गैंग की तलाश में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया। बदमाश से अवैध हथियार और बाइक बरामद हुई है।

थाना ककरौली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एसएसपी ने वाहन चोर गैंग की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोर गैंग के सदस्य थाना क्षेत्र के जटवाड़ा नहर पुल के आसपास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। मंगलवार देर रात पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया।

इसी दौरान जटवाड़ा नहर पुल पर दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते नजर आए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फरार होने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से तमंचा और बाइक बरामद हुई है।

थाना ककरौली पुलिस के अनुसार पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान सरफराज पुत्र जरीफ निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है, जबकि दबोचा गया दूसरा बदमाश सलीम पुत्र नानू निवासी खालापार है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश शातिर हैं। बाइक चोरी सहित उन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here