गृहमंत्री शाह के भरतपुर दौरे को लेकर धौलपुर सांसद ने ली बैठक

पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के समर्थकों को बैठक में नहीं बुलाना जिले की भाजपा में साफ तौर पर गुटबाजी गुटवाजी को दर्शा रहा है। सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने बताया देश के गृहमंत्री अमित शाह 15 अप्रैल को भरतपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित होने वाले बूथ विजय महा संकल्प सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया दायित्ववान कार्यकर्ता, बूथ स्तर पर रहने वाले कार्यकर्ता, वर्तमान पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष आदि सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तय की जा रही है।

कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने के लिए सांसद ने अपील की
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने के लिए सांसद ने अपील की है। बैठक में जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने भी संगठन पदाधिकारी, नेता , जन प्रतिनिधियों से सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है। बैठक में पूर्व विधायक सुखराम कोली, भाजपा नेता विशंभर दयाल शर्मा, हरी निवास शर्मा, प्रशांत परमार आदि मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थकों को किया दरकिनार
भाजपा की बैठक में फिर एक बार गुटबाजी देखने को मिली है। सांसद डॉ मनोज राजोरिया और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा बुलाई गई भाजपा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को बुलावा नहीं भेजा गया है। वसुंधरा समर्थकों का कार्यक्रम में शामिल नहीं होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा की बैठक में वसुंधरा समर्थक पूर्व विधायक रानी सिलोटिया, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह, पूर्व विधायक मनोरमा सिंह,पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर,पूर्व जिला प्रमुख डॉ धर्मपाल सिंह जादोन समेत नगर परिषद के पार्षदों को नहीं बुलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here