शिमला इस वीकेंड पर भी सैलानियों से गुलजार होने वाली है। मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। वीरवार से ही शिमला में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई है। वीकेंड पर छुट्टियों के कारण भी शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। राजधानी शिमला में समर टूरिस्ट सीजन की बंपर शुरुआत हुई है।
बीते सप्ताह वीकेंड पर रिकार्ड सैलानी शिमला पहुंचे थे जिसके चलते शहर का ट्रैफिक जाम हो गया था। इस हफ्ते भी भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचने वाले हैं। शहर के होटलों में 40 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। वीकेंड पर शनिवार को कमरों की बुकिंग 80 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। शिमला के अलावा साथ लगते पर्यटन स्थलों मशोबरा, नालदेहरा, कुफरी और नारकंडा में भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत से पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं। शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा का कहना है कि पिछले हफ्ते से ही शिमला में समर टूरिस्ट सीजन की बढि़या शुरुआत हो गई है। इस हफ्ते भी भारी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंचने वाले हैं। मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़नी शुरू हो गई है, तपती गर्मी से राहत पाने के लिए भी सैलानी हिल स्टेशन का पहुंच रहे हैं।
और रफ्तार पकड़ेगा टूरिस्ट सीजन
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि इस साल समर टूरिस्ट सीजन की अच्छी रहने की उम्मीद है। वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है आने वाले दिनों में सीजन के और अधिक रफ्तार पकड़ने की संभावना है।
ऑल कामर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि लंबे समय के बाद इस बार समर टूरिस्ट सीजन में वीकेंड पर अच्छा काम चल रहा है। टैक्सी आपरेटरों को टूअर मिल रहे हैं, जिससे टैक्सी कारोबार में तेजी आ रही है।