मेरठ में दहेज नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने अपने हाथों से पत्नी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में लड़की पक्ष ने पति के खिलाफ जमकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत करी तो पुलिस ने आरोपी पति अरेस्ट कर लिया है।
मेरठ के नवीन मंडी परिषद में राहुल मलिक क्लर्क है। राहुल का काफी समय से अपनी पत्नी शालू पवार उम्र 25 साल से दहेज को लेकर झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार रात भी राहुल ने पत्नी से दहेज के 10 लाख रुपए और एक बुलेट लाने को कहा। शालू ने जब दहेज लाने से इनकार कर दिया तो देर रात क्लर्क ने फांसी लगाकर पत्नी की हत्या कर दी।
दामाद, सास, देवर पर मुकदमा
सूचना पर लड़की के परिजन थाने पहुंचे और रात को हंगामा कर दिया। पति के खिलाफ दहेज हत्या में पति राहुल, सास सुमित्रा, देवर अंकित के खिलाफ मुकदमा कराया। मुकदमे के बाद पुलिस ने पति राहुल को अरेस्ट कर लिया है।
25 लाख हुए थे शादी में खर्च
बागपत छपरौली के सबका गांव निवासी अनिल पवार किसान है। अनिल ने बेटी शालू की शादी मुजफ्फरनगर के हाथी करौदा के रहने वाले राहुल मलिक से की थी। अनिल पवार ने पुलिस को बताया कि शादी में उसने 25 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन दामाद राहुल अब बुलेट और 10 लाख रुपया मांग रहा है। इतना पैसा वो नहीं दे सकता था। इसलिए दामाद ने बेटी को मार डाला।
सास, देवर के साथ रहती थी शालू
थाने पहुंची मृतक शालू के पिता अनिल ने पुलिस को सारी कहानी बताई। अनिल ने बताया कि बेटी शालू टीचर बनना चाहती थी। शादी हो गई पति यहां मेरठ नवीन मंडी परिषद में क्लर्क है तो यहीं मंडी समिति के सरकारी क्वार्टर में आकर रहने लगी। राहुल की नौकरी पिता की मौत के बाद संविदा पर लगी थी। यहां घर पर सास, देवर के साथ शालू रहती थी।
4 दिनपहले समझाकर भेजा था ससुराल
पिता अनिल ने बताया कि बेटी शालू दो भाई शुभम और शिवम से बड़ी थी। दहेज लोभी पहले उससे मारपीट करते थे। अब उसे मार ही डाला। बताया कि बेटी को ससुरालियों ने कई बार घर से निकाल दिया। 4 दिन पहले ही उन्होंने किसी तरह समझाकर बेटी को घर भेजा था। ससुराली अक्सर बेटी को मारते, पीटते थे।
सरकारी नौकरी वाले दामाद संग खुश रहेगी लाड़ली
अनिल ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसने बड़े नाजों से बेटी को सरकारी नौकरी वाले दामाद के साथ विदा किया था। उम्मीद थी कि सरकारी नौकरी वाला दामाद बच्ची को राज कराएगा। लेकिन उसने उसकी हत्या कर दी। बताया कि बेटी ने ग्रेजुएशन के बाद बीटीसी किया था। वो टीचर बनना चाहती थी।
इंस्पेक्टर टीपीनगर का कहना है कि महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।