जम्मू : इस वर्ष 62 दिनों तक चलेगी श्री बाबा अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा 2023 के शुरू होने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। पहली बार 62 दिन की श्री अमरनाथ यात्रा इस साल एक जुलाई से शुरू होगी। यह यात्रा रक्षा बंधन 31 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए पूरे देश में पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू होगा। बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह व शाम की आरती का सीधा प्रसारण होगा। 

देश-दुनिया में बैठे श्रद्धालु रोजाना बाबा बर्फानी की आरती का लाभ उठा सकते हैं। यात्रा दोनों ट्रैक अनंतनाग जिले में पहलगाम तथा गांदरबल जिले में बालटाल से होगी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की तिथियों का एलान किया। ज्ञात हो कि इससे पहले 2009 में यात्रा 60 दिन की रही थी। इसी तरह 2010 में 55 दिन, 2013 में 55 दिन और वर्ष 2017 में 59 दिन की यात्रा हुई थी।

उप राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं तथा सेवा प्रदाताओं को बेहतरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। दूरसंचार सेवाएं यात्रा शुरु होने से पहले ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। श्रद्दालुओं के रहने, बिजली, पानी, सुरक्षा तथा अन्य प्रबंधों के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे ताकि समय पर सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित हो जाएं।

उप राज्यपाल ने उच्च स्तर की सफाई सुविधा तथा कूड़ा निस्तारण के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि 31 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की हुई 44वीं बैठक में यात्रा शुरू होने की दो तिथियों 27 जून व एक जुलाई पर विचार किया गया था। इसके साथ ही पंजीकरण, हेलिकॉप्टर सुविधा, कैंप, लंगर सुविधा तथा यात्रियों के बीमा पर विचार किया गया था।

श्रद्धालुओं को श्री अमरनाथ यात्रा एप से हर प्रकार की जानकारी सही समय पर मिलेगी। यात्रा, मौसम तथा ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में इस एप से जानकारी मिल सकेगी। 

प्रशासन निर्बाध तथा सुचारु यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की बिना किसी बाधा के यात्रा को सुचारु करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here