छत्तीसगढ़ में बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हुए हैं। यहां एक तेज रफ्तार बस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण मौके पर ही कंडक्टर और ड्राइवर की मौत हो गई है। यह बस महाराष्ट्र से रायपुर आ रही थी। हादसा तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र में हुआ है।

सोमवार सुबह बस महाराष्ट के अमरावती से रायपुर आ रही थी। बस अभी NH-53 पर तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के ग्राम कोहका के पास पहुंची थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया था। उसमें सवार 4 लोग घायल हुए हैं। जबकि बस में सवार भी एक शख्स घायल हुआ है।

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दीे गई है।

राजस्थान का रहने वाला था ड्राइवर

बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले ड्राइवर प्रेम सिंह और बीजापुर निवासी कंडक्टर तेजराम की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों के पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here