राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में पिछले दो दिन से मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बुधवार को चली आंधी और बादलों से तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। इसके कारण बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, गंगानगर में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सिस्टम का आज भी राजस्थान के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है। यहां आज भी हल्के बादल छाने के साथ-साथ आंधी चल सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट गंगानगर जिले में हुई। यहां दिन का अधिकतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस गिरकर 33.9 पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को यहां दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस था। इसी तरह जोधपुर के फलोदी में अधिकतम तापमान 5.4, बीकानेर में 5, चूरू में 3, जैसलमेर में 4.3, बाड़मेर में 3 और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया।

राज्य में 18 अप्रैल तक 17 शहरों में दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच था। 19 अप्रैल को ये गिरकर केवल 3 शहरों कोटा, बारां और बांसवाड़ा में रह गया। शेष सभी शहरों में अधिकतम तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गए। बुधवार को दिन में सबसे कम गर्मी हनुमानगढ़ में रही, जहां का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सबसे गर्म दिन 41.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांसवाड़ा में रहा।

पूर्वी राजस्थान में आज छाएंगे बादल
उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर गुरुवार को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिलेगा। अजमेर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में आज दोपहर बाद हल्के बादल छाने और कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चल सकती है। इन जिलों के लिए मौसम केन्द्र जयपुर ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि यहां बारिश होने की संभावना बेहद कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here