गोरखपुर जिले में चिलुआताल इलाके के मोहरीपुर स्थित एक चाय की दुकान पर बुधवार रात बहस के बाद खनन माफिया की ओर से मिट्टी के ठेकेदार कृष्ण मोहन यादव (30) को गोली मार दी गई। शुरुआती जांच में रुपये के लेनदेन के विवाद में गोली मारने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी थाने के पुराने बदमाश बताए जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।
जानकारी के मुताबिक, बरगदवां गांव निवासी धर्मराज यादव का बेटा कृष्ण मोहन यादव मिट्टी का ठेका लेता है। उसके कई डंफर चलते हैं। बुधवार की रात वह मोहरीपुर स्थित एक चाय की दुकान पर मौजूद था। दुकान पर पहले से मौजूद खनन के ही काम से जुड़े शक्ति चौहान से उसका विवाद हो गया।
विवाद के बाद शक्ति चौहान चौहान घर चला गया। कुछ देर बाद वहां कुछ और बदमाश आ गए। उनकी कृष्ण मोहन यादव के साथ हाथापाई हुई। इसी बीच एक बदमाश ने कृष्ण मोहन पर गोली चला दी। कृष्ण मोहन को एक गोली कमर और एक गोली हाथ में लगी। गोली लगते ही वह नीचे गिर गया और अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी। पुलिस ने दो संदिग्धों को उठा लिया है।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिन आरोपियों का नाम सामने आया है, उनके खनन के मामले में आपराधिक इतिहास भी है। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।