रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से टिम कुक ने की मुलाकात

दिग्गज टेक कंपनी एपल के मुखिया टिम कुक इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने एपल के दो स्टोर के दरवाजे भारतीय ग्राहकों के लिए खोल दिए हैं। इस दौरान टिम कुक की मौजूदगी मीडिया की सुर्खियों में रही। भारत की अपनी यात्रा के दौरान टिम कुक ने बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेल मंत्रालय के कार्यालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

जैसे ही कुक रेल मंत्रालय के कार्यालय से बाहर निकले वे वैष्णव की केबिन के ठीक बाहर चिनाब ब्रिज की तस्वीर देखने के लिए रुक गए। फोटो देखकर कुक की पहली प्रतिक्रिया थी “वाह”। रेल मंत्री वैष्णव द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, उन्हें एपल के सीईओ को चिनाब पुल के महत्व के बारे में समझाते हुए देखा जा सकता है। यह पुल अभी निर्माणाधीन है। उन्होंने कुक से कहा कि इस साल दिसंबर तक वंदे भारत ट्रेन इस रेलवे पुल पर दौड़ेगी।

वैष्णव ने कुक को बताया, यह पुल उत्तरी राज्य कश्मीर को जोड़ता है और यह पुल एफिल टॉवर की तुलना में लगभग 30 मीटर लंबा है। इस पर एपल के सीईओ ने जवाब दिया “वाह”। वैष्णव ने आगे कहा, इसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन किया गया, हमने हाल ही में इसके ऊपर रेलवे ट्रैक लगाया है और दिसंबर तक हम इस पर वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे। इस पर टिम कुक ने प्रतिक्रिया दी “अरे वाह! यह खास है! वाह!” 

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेनें मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें देश की लंबाई और चौड़ाई को जोड़ती हैं। रेल मंत्री ने कहा, “भारत ने करीब 5,000 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई हैं। 5,000 किलोमीटर का नया ट्रैक स्विट्जरलैंड के बराबर एक पूरी तरह से नया नेटवर्क स्थापित करने जैसा है।स्विट्जरलैंड का रेल नेटवर्क लगभग 5,200 किलोमीटर का है, तो यह एक पूरी नई स्विट्जरलैंड रेल लाइन स्थापित करने जैसा है। यह वह गति है जिसके साथ देश काम कर रहा है।” इसपर टिम कुक की प्रतिक्रिया थी “यह आश्चर्यजनक है!”

रेल मंत्री के साथ बैठक के दौरान एपल के सीईओ को एक विशेष स्मृति चिन्ह- वंदे भारत ट्रेन की प्रतिकृति भेंट की गई। बैठक के बाद ट्विटर पर वैष्णव ने कहा, एपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की। मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट, एप इकोनॉमी, स्किलिंग, सस्टेनेबिलिटी और जॉब क्रिएशन, खासकर महिलाओं के लिए भारत में एपल के जुड़ाव को गहरा करने पर चर्चा हुई। यह संयुक्त रूप से एक दीर्घकालिक और मजबूत संबंध की झलक है। 

टिम कुक फिलहाल दो एपल स्टोर्स के लॉन्च के लिए भारत में हैं। पहला स्टोर मुंबई में मंगलवार को लॉन्च किया गया था जबकि दूसरा रिटेल स्टोर गुरुवार को दिल्ली में लॉनच किया गया। भारत को अपने दीर्घकालिक बाजार के रूप में देखते हुए आईफोन निर्माता ने नवीनतम उत्पादों के निर्माण सहित विस्तार योजनाओं में रुचि व्यक्त की है। वर्तमान में भारत में एपल कर्मचारियों की संख्या एक लाख है। सूत्रों ने कहा कि आने वाले वर्षों में इसके दो लाख तक जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here