जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने समन भेजा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सीबीआई ने 27 या 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के मामले में सफाई देने के लिए सत्यपाल मलिक को बुलाया है। सत्यपाल मलिक ने भी इस समन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े कथित बीमा घोटाले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने समन की पुष्टि करते हुए ANI से कहा कि सीबीआई ने 27 या 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए मुझे उनके दिल्ली कार्यालय आने के लिए कहा है।