राजस्थान: अजमेर दरगाह पर ईद के जश्न में डूबे लोग

राजस्थान में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर जयपुर में ईदगाह पर नमाज अदा की गई। सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। जयपुर में ईदगाह, अजमेर में दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया, कोटा और बाड़मेर समेत पूरे राजस्थान में ईद की नमाज पढ़ी गई। राजस्थान के मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने बताया- शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार हो गया।

उन्होंने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा- रमजान के महीने में 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं। इसी के साथ रमजान का महीना पूरा हुआ। साथ ही माहे रमजान का मुबारक महीना रुखसत होने का ऐलान भी हो गया।’

वहीं, राजस्थान के विभिन्न शहरों, गांवों और कस्बों में चांद दिखने के बाद रोजेदार बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। चांद का दीदार होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। ईद-उल-फितर का त्योहार की खरीदारी के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं।

बाड़मेर में गेहूं रोड स्थित ईदगाह के मैदान में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद खुदा की बारगाह में हजारों हाथ एक साथ देश की खुशहाली, भाईचारा, अमनो-अमन व तरक्की के लिए उठे। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here