मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए केस मिले हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 17 केस है, जबकि ग्वालियर में 13, इंदौर में 9 और सागर में 11 लोग संक्रमित मिले। राजगढ़, खंडवा, आगर-मालवा, सतना, सीहोर और रायसेन में भी कोराना के मामले सामने आए हैं। 42 मरीज रिकवर हो गए, लेकिन प्रदेश में अब भी 369 एक्टिव केस हैं।
इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 107 नए मरीज मिले थे। इनमें से 44 मरीज भोपाल के ही थे। शनिवार को संक्रमितों के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी और आंकड़ा कम हो गया। पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। यह राहत वाली बात रही
लगातार बढ़ रहे मामले, चिंता बढ़ी
प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क को एक बार फिर चलन में लाना होगा। सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा लें। ताकि, बीमारी का सही समय पर पता चल सके।
एक्टिव केस में भोपाल पहले नंबर पर
प्रदेश में अभी 369 एक्टिव केस है। इनमें भोपाल अव्वल है। यहां 120 लोग संक्रमित है। इंदौर में 60, ग्वालियर में 45 और जबलपुर में 44 मामले हैं। राजगढ़, रीवा, सीहोर, खंडवा, आगर-मालवा, उज्जैन, रायसेन, हरदा, सतना, दतिया और सिंगरौली में भी एक्टिव केस हैं