पाकिस्तान में बैठी शैतानी ताकतें नहीं चाहती भारत-पाक आए नजदीक – सांसद मनीष तिवारी

जालंधर उपचुनाव के चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को जालंधर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र और पंजाब सरकार पर जमकर हमले बोले। पंजाब प्रेस क्लब में सांसद तिवारी ने कहा कि पुंछ सेक्टर में आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं साथ ही राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार से जवाब भी मांगता हूं कि इंटेलिजेंस फैलियर के कारण पठानकोट, उरी जैसे आतंकी हमले अंजाम दिए गए। 

तिवारी ने कहा कि पुंछ हमले के शहीदों में चार जवान पंजाब के थे और पंजाबी हमेशा से सरहद पर बलिदान देते आए हैं और दूसरी तरफ हमारी सरकारें पंजाबियों को राष्ट्रीय खतरा और देशद्रोही बता रही हैं। फरवरी 2017 से अब तक पंजाब के 102 जवान आतंकी हमलों और उनसे लड़ाई में शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया क्योंकि 4 से 5 मई को पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भारत या पाकिस्तान के राजनेता आए हो और आतंकी हमला ना हुआ हो। पाकिस्तान आतंकवाद को एक्सपोर्ट करता आया है। 

सांसद ने कहा कि केंद्र ने पॉलिसी बनाई थी कि पाकिस्तान से आतंकी हमलों के बीच बातचीत संभव नहीं फिर अब वह पॉलिसी कहां गई। जालंधर उपचुनाव, विपक्षी एकता और महंगाई के मुद्दों पर सांसद तिवारी ने कहा कि किन परिस्थितियों में चुनाव हुए यह देखना बहुत जरूरी है। विपक्षी एकता की बात करने वाली पार्टियों को देखना चाहिए कि जालंधर में कांग्रेस का सिटिंग एमपी था, सांसद चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए विपक्षी पार्टियों को उम्मीदवार ना उतारकर गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहिए था क्योंकि केंद्र और भाजपा को सबक सिखाने के लिए जालंधर उपचुनाव बहुत बड़ा मंच था। जालंधर के विकास की बात करने वाले बताएं कि एक सांसद से विकास की क्या उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि जो कभी सांसद थे आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है और उनके एरिया में जाकर देखो कितना विकास हुआ है। 

जालंधर उपचुनाव विपक्ष की एकता दिखाने का समय
शिरोमणि अकाली दल पर तंज कसते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि किसान बिल पर भाजपा से अलग होने वाले यह रोना रोते हैं कि दिल्ली में उनकी कोई बात नहीं सुनता था तो 10 साल सरकार कैसे चल गई। तिवारी ने कहा कि केंद्र और पंजाब में एकजुटता दो अलग मंच है और एक नीति नहीं चलेगी। पार्टियों को सोचना है कि भाजपा को सत्ता से कैसे दूर रखा जा सकता है। महंगाई पर सांसद तिवारी ने कहा कि गरीब 1100 का सिलेंडर और 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीद रहे हैं यही अच्छे दिन हैं। सांप्रदायिक सौहार्द पर किसकी सरकारें ज्यादा नहीं टिकतीं। जालंधर उपचुनाव रेफरेंडम ऑफ भारत है और विपक्षी पार्टियों के लिए एकता दिखाने का यही सही समय है आपस में लड़ते रहे तो नुकसान सभी का होगा। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फॉरेन पॉलिसी से भाजपा कोसों दूर
जी-20 सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि यूपीए सरकार में देश सुरक्षित था जहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फॉरेन पॉलिसी से सभी एकजुट थे। भाजपा की 9 साल की सरकार तो आसपास भी नहीं है, जी-20 सम्मेलन की मेजबानी सभी देशों को मिलती है और भारत भी उसका हकदार है, केंद्र और भाजपा इसे अपनी वाहवाही समझते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here