मुजफ्फरनगर में शनिवार को ईद उल फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा हुई। मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज में कौम और मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ की। इससे पहले खुतबे में समाज के लोगों से आपस में भाईचारा और एक दूसरे के लिए मोहब्बत कायम करने का आह्वान किया गया। डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी।
शनिवार को ईदगाह और शहर की कदीमी मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा हुई। शहर काजी तनवीर आलम ने बताया कि नमाज के बाद कौम और मिल्लत तथा देश में अमन शांति के लिए दुआ कराई गई। इससे पहले खुतबे में इमाम साहब ने कहा कि अल्लाह ने इंसान को उसकी इबादत के लिए पैदा किया है। लेकिन इसके साथ साथ हिदायत दी है कि इंसान जब जिंदगी गुजारे तो आपसी प्यार मोहब्बत और यकजहती को कायम रखें।
उन्होंने कहा कि दीन इस्लाम सिखाता है कि एक इंसान दूसरे इंसान से मोहब्बत करें। उसकी तकलीफ का ख्याल रखें। इसमें धर्म और जाति का कोई भेद नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हक पर रहना है। यानी सच्चाई पर कायम रहते हुए जिंदगी को गुजारना है। ताकि इंसान अल्लाह की किसी भी मखलूक के साथ नाइंसाफी न कर सके। नमाज के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी।
ईद की नमाज के दौरान यह अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभीजीत सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।