यूपीएसएसएससी: वन दरोगा मुख्य परीक्षा 30 अप्रैल को

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा के 701 पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया है। परीक्षा लखनऊ में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसमें लगभग 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को सम्मिलित तकनीकी सेवा की लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के अनुसार मास्टर सेट की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

यदि किसी अभ्यर्थी को इस पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर तीन मई तक ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अन्य किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सम्मिलित तकनीकी सेवा की लिखित परीक्षा लखनऊ, कानपुर व बरेली में 26 मार्च को हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here