हमीरपुर: एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी युवती की मौत

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और मंडी जिले की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर मंगलवार सुबह एक हादसे में नेपाली मूल की युवती की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवती अन्य लोगों के साथ अवाहदेवी से एचआरटीसी बस में सवार होकर टिहरा जा रही थी। अचानक चलती बस का पिछला दरवाजा खुला और युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद परिजन उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल टौणीदेवी ले गए, जहां डॉक्टरों से युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी अवाहदेवी के रूप में हुई है। युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी।

सिविल अस्पताल टौणीदेवी में मौजूद पूनम की मां विमला, ताया विशाल, बहन ईशा और पूजा ने बताया कि मंगलवार सुबह सवा आठ बजे अवाहदेवी बस अड्डे से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि आवाहदेवी से छतरूड़ू रूट पर जा रही हमीरपुर डीपो की बस का पिछला दरवाजा खुलने से इसमें सवार पूनम नीचे गिर गई।  एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को इस बारे सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सरकाघाट में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here