हरियाणा: नूंह गांव में नाबालिग की शादी रुकवाई

हरियाणा के नूंह के फिरोजपुर झिरका खंड के मुंडाका गांव में मंगलवार को प्रशासन की टीम ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी को रूकवाया। परिजनों को चेताया गया कि उन्होंने भविष्य में नाबालिग की शादी की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर परिजनों से हलफनामा भी लिया गया।

नूंह की महिला संरक्षण कम बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की गांव मुंडाका में दो नाबालिगों की शादी की जा रही है। इसके बाद मौके पर उन्होंने जाकर दोनों लड़कियों के दस्तावेज की जांच की। जिसमें एक बालिग व एक लड़की नाबालिग मिली। इसके बाद उन्होंने नाबालिग लड़की को शादी के बंधन में बंधने से रोका।

उक्त नाबालिग की शादी राजस्थान के नौगांवा में एक सामूहिक समारोह में की जानी थी, लेकिन सूचना के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर इस शादी को रुकवाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीय के मौके पर उन्होंने उक्त नाबालिग की शादी को रुकवाया है।

अगर किसी के आसपास में नाबालिग की शादी के अपराध को कोई करता है, तो 1098 बाल हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है। जिससे समय रहते नाबालिगों को शादी के बंधन में बंधने से रोका जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की बुराइयों से दूर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here