जम्मू कश्मीर में आज जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस चरण में जम्मू और कश्मीर संभाग की 17-17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें जारी हैं और बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। 34 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चौथे चरण के चुनाव में 249 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे।