कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर जबरदस्त विरोध झेलना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के मंत्रियों, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने खरगे की मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। सभी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ऐसे बयानों के लिए खरगे और पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
पहले जानते हैं कि खरगे ने क्या कहा था…
दरअसल, खरगे कालाबुरागी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह है। आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने शिरहट्टी में अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और RSS की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है। किसी पर निजी आक्रमण नहीं है।
केंद्रीय मंत्रियों ने खोला खरगे के खिलाफ मोर्चा
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हुबली में कहा कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं, ये देश देख रहा है। ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव में हार पक्की है। ये शब्द भले ही खरगे के हों, लेकिन ये आस्था, ये विष गांधी खानदान का है, जो उगला जा रहा है।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी जमानत जब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी।
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बेंगलुरु में कहा कि खरगे जी जैसे अनुभवी व्यक्ति ने जो आज शब्द कहा और वे जिस पार्टी से आते हैं उस पार्टी की नेत्री (सोनिया गांधी) कभी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहती थीं। इस प्रकार के शब्द प्रजातंत्र में ग्रहणीय नहीं है। हमें लगता है कि खरगे जी की कुछ मजबूरी रही होगी, उन्होंने अपने आकाओं को संतुष्ट करने के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का ऐसा बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। एक तरफ राहुल गांधी जी प्यार की दुकान खोलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उन्हीं के अपने पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है। लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। मैं मल्लिकार्जुन खरगे से बिना शर्त माफी की मांग करता हूं। उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री पद गांधी परिवार का अधिकार है, गांधी परिवार के लिए वफादारी दिखाने के लिए वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) ऐसी बातें बोलते हैं। लेकिन जब भी उन्होंने ऐसी बात बोली है लोगों ने इसका जवाब दिया है।
बोम्मई बोले- उनका जहाज डूब रहा है
कर्नाटक के मुख्मंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी में खरगे के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि खरगे जी के मन में जहर है। वे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है, क्योंकि वे उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं और वे देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है।