चुनावी सभा में बोले सीएम योगी- एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर

निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखीमपुर पहुंचे। शहर के जीआईसी ग्राउंड में उन्होंने जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। सीएम योगी ने भारत माता की जय का नारा लगाकर अपने संबोधन का शुरुआत की। कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ की भूमि को नमन करता हूं। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लखीमपुर की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया। इसके लिए सभी मतदाताओं को आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। यहां की एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित जाएगा। इससे लखीमपुर खीरी से भी दिल्ली और लखनऊ के लिए वायुसेवा उपलब्ध होगी। टूरिस्ट आएंगे,  होटल बनेंगे। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

‘लखीमपुर के विकास के लिए विस्तृत योजना तैयार’

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी के विकास के लिए बहुत विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। प्रदेश में अन्न उत्पादन की दृष्टि से देखा जाए तो यहां का किसान प्रदेश देश का पेट भरने का काम करता है। यहां की चीनी मिलों की मिठास देश और दुनिया में पहुंचती है। सपा, कांग्रेस और बसपा विकास कराने में फेल रहीं।

विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आज लखीमपुर खीरी में क्या नहीं है। अब तो यहां मेडिकल कॉलेज भी है। सीएम योगी से पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी जनसभा को संबोधित किया। जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल भी मंच पर मौजूद रहे। 

ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में 

लखीमपुर नगर पालिका सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह, भाजपा की बागी निर्दलीय डॉ. इरा श्रीवास्तव, बसपा से अंजू मिश्रा और सपा से रमा मोहन बाजपेई चुनाव मैदान में हैं। भाजपा की राह में बागी इरा श्रीवास्तव बड़ी चुनौती हैं। भाजपा को अपने वोटर बंटने का खतरा है।

वहीं, सपा और बसपा कैडर वोट और जातीय समीकरणों के सहारे चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में साइलेंट वोटर ही निर्णायक है। जबकि, मुस्लिम वोट भी अभी साफ नहीं है कि वह किधर जाएगा। हालांकि, सपा और बसपा दोनों का दावा है कि वह मुस्लिम वोटरों में सेंध लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here