मिर्जामुराद क्षेत्र के लच्छापुर गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। वृद्ध मृतक की पत्नी श्याम प्यारी देवी का आरोप है कि संपत्ति के विवाद को लेकर हमारे पति की हत्या कर दी गई है। मृतक निः सन्तान बताया गया ,इस मामले को सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुचे मृतक के ससुराल पक्ष ने लच्छापुर में पहुंच हंगामा मचाया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के लच्छापुर गांव निवासी चंद्रभान पटेल (उम्र 60 वर्ष) नामक वृद्ध बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर से 500 मीटर दूर रोज की भांति अपने पंप सेट पर सोया था। बीती रात रहस्यमय ढंग से वृद्ध की मौत हो गई। सुबह इनके भतीजा लवकुश गुरुवार की तड़के जब पंप सेट पर आए तो बड़े पिता को मृत पाकर चिल्लाने लगा। देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। एक सप्ताह पूर्व मृतक वृद्ध पत्नी श्याम प्यारी देवी अपने मायके गजापुर (राजातालाब) गई हुई थी। परिजनों ने इसकी सूचना श्याम प्यारी को दी। सूचना मिलते ही श्याम प्यारी के मायके पक्ष से दर्जनों लोग पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इलाकाई दरोगा हरकेश यादव ने बताया कि मृतक वृद्धि के सीने पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चलेगा।