मुजफ्फ़रनगर। जिला पोषण समिति, जनपद स्तरीय कन्वर्जेन्स समिति, जिला निगरानी समिति की बैठक में आंगनबाडी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बैठक में कम प्रगति का कारण स्पष्ट करने के लिए कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन के निर्देश दिये गए। सबसे खराब कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को स्पष्टिकरण जारी करने के निर्देश दिये गए। वजन मशीन की मांग पर जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। समस्त ब्लॉक में प्रत्येक सक्रिय आधार किट से प्रतिदिन 20-20 आधार बनाने के निर्देश दिये गए। अवशेष पोषण वाटिका के निर्माण को समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
पोषण वाटिक मे सहजन एवं करोन्दा के पौधे भी लगाने के लिए कहा गया। शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने वाले अधिकारियों से प्रत्येक माह केंद्र भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाने को निर्देशित किया गया। समस्त पात्र लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण करने तथा लाभार्थियों की सूची ग्राम प्रधान के साथ पूर्व में ही तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीपीआरओ अनिल सिंह, बीएसएस शुभम शुक्ला, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, कार्यक्रम अधिकारी राजेश गोंड एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आंगनबाडी केंद्र पर दस बच्चों के बनाए आधार कार्ड
मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड ने बताया कि बाल विकास परियोजना शहर में मुख्य सेविका संगीता कौशिक ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों जीरो से छह वर्ष के दस बच्चों के आधार कार्ड बनवाए है। मुख्य सेविका देवकी, मंजू, सीमा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बुढ़ाना, शाहपुर राहुल कुमार को आधार नामांकन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।