यूपी निकाय चुनाव से पहले शनिवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। प्रबुद्धजनों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से काफी बदलाव हुआ है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। आज कोई अपराधी या माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता। कोई माफिया किसी नंद किशोर रूंगटा का अपहरण करने का दु:साहस नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री का यह बयान मुख्तार और अफजाल अंसारी को सजा सुनाए जाने के बाद आया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में किसी की का नाम लिए बगैर अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को कर्मसाधना स्थली बनाकर इसे नये कलेवर और काया के साथ वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है।
बनारस में तेजी से हो रहा विकास
अभी वाराणसी में दुनिया के जी-20 सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में अब तीन गुना या चार गुना नहीं बल्कि कई गुना ज्यादा तेजी से विकास हो रहा है। सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। शहर को चारों तरफ से फोर लेन की कनेक्टिविटी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा पर मां गंगा की कृपा से परिपूर्ण प्रबुद्धजनों के बीच मैं अपने आप को पाकर हमेशा गौरवान्वित होता हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर सनातनी की ये चाहत है कि काशी वैश्विक मंच पर नई आभा बिखेरे। कहा कि कैंट से गोदौलिया तक रोपवे बन रहा है। चौड़ी और चमकती हुई सड़कें, स्वच्छता, टीएफसी, कन्वेंशन सेंटर, कैंसर संस्थान के रूप में विकास स्पष्ट दिखाई देता है।मुझे बताया गया कि यहां कैंसर संस्था में अबतक 21 हजार कैंसर मरीजों का उपचार किया जा चुका है। मैंने खुद मुख्यमंत्री राहत कोष से 72 करोड़ रुपए कैंसर रोगियों के उपचार लिए दिए हैं। सीएम ने आगे कहा कि 1916 में गांधी जी ने काशी की गलियों और गंदगी की चर्चा की थी। 100 वर्ष में गांधी जी के नाम पर सत्ता तो सबने हथियाई लेकिन किया कुछ भी नहीं।