उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से संचालित मौलवी, मुंशी (सकेंड्री), आलिम (सीनियर सेकेंड्री) कामिल एवं फाजिल की परीक्षाए 17 मई से 24 मई तक दो पालियों में होगी। परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में प्रातः आठ बजे से 11बजे तक और आलिम (सीनियर सेकेंड्री) कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं द्वितीय पाली अपरान्ह दो बजे से शाम पांच बजे के मध्य संम्पन्न होगी।
ये होती हैं मदरसा बोर्ड की कक्षाएं
- प्राइमेरी स्कूली शिक्षा – तहतानिया
- जूनियर हाईस्कूल शिक्षा – फौकानिया
- दसवीं – मुंशी/मौलवी
- बारहवीं- आलिम
- ग्रेजुएशन – कामिल
- पोस्ट ग्रेजुएशन – फाजिल