कर्नाटक चुनाव: गृहमंत्री शाह ने मंगलूरू में किया रोड शो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी का दौर भी चरम पर है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक के उडुपी में जनसभा को संबोधित किया और मंगलूरू में रोड शो किया। 

डबल इंजन वाली सरकार चुनने की अपील
अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों को 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रिवर्स गियर सरकार के बजाय भाजपा को वोट देकर राज्य में डबल इंजन की सरकार चुननी चाहिए। उडुपी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कर्नाटक में पिछले चार वर्षों के दौरान 2,26,418 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं लाईं, जबकि पिछली यूपीए सरकार ने अपने शासन के दौरान राज्य को केवल 99,000 करोड़ रुपये प्रदान किए थे।


शाह ने पीएफआई को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, कांग्रेस की रिवर्स गियर सरकार केवल कर्नाटक को उनके एटीएम राज्य के रूप में बदल देगी। भाजपा को समृद्धि, विकास और शांति सुनिश्चित करने के लिए सत्ता में आना होगा। शाह ने लोगों से कहा कि वे कांग्रेस पर भरोसा न करें, जिन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता में रहते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया और उसके नेताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया।

शाह ने कहा कि भाजपा की घोषित नीति चरमपंथी गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की है, जबकि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान समाज को विभाजित करने का प्रयास किया। कांग्रेस द्वारा जारी ‘गारंटी कार्ड’ कर्नाटक में काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के अस्तित्व की गारंटी नहीं है। शासन के लिए उनके ‘गारंटी कार्ड’ पर कौन भरोसा करेगा। शाह ने आरोप लगाया, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति और परिवारवाद ही उनकी एकमात्र गारंटी है।

कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने का किया आग्रह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों ने चुनाव के दौरान असम, त्रिपुरा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में जारी कांग्रेस गारंटी योजनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग भी इसका पालन करेंगे। उन्होंने तटीय क्षेत्र के मतदाताओं से इस क्षेत्र में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने का आग्रह किया।

खरगे की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीले सांप’ की तरह बताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कोई भी मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बदनाम करने के ऐसे प्रयासों का विरोध किया जाना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here