भाजपा नेता ने गांधी परिवार पर कसा तंज, बोले- विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने रविवार को गांधी परिवार पर निशाना साधा है। वह मन की बात कार्यक्रम में गौरीशंकर मंदिर में गए थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पीलीभीत के सांसद के बारे में कहा कि मैं उनके पिता और दादी को नमन करता हूं। लेकिन जिनकी ताई जमानत पर हों, जीजा जमानत पर हो, तहेरा भाई जमानत पर हो, उन्हें यह बात बोलना शोभा नहीं देता। राज्यमंत्री ने उनकी मां के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। कहा कि सब जानते हैं कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद फंड में उनके नाम की भी चर्चा है। विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। बस इतना ही कहूंगा। यहां बता दें कि बीते दिनों सांसद और राज्यमंत्री के बीच जुबानी जंग चल रही है। दोनों एक दूसरे का नाम लिए बगैर तंज कस रहे हैं।

सांसद का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले पीलीभीत सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, ‘जो कभी हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वे आज पांच-पांच गाड़ियों में चल रहे हैं। आधा शहर घेर रखा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here