दिल्ली में बिहार के सांसद के ड्राइवर ने टैक्सी चालक को घसीटा, पुलिस ने पीछा कर कार को रोका

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के आश्रम से निजामुद्दीन के बीच रविवार देर रात को एक गजब नजारा देखने को मिला। यहां बिहार के नवादा से लोकसभा सांसद चंदन सिंह के कार चालक लग्जरी डिस्कवरी कार से एक टैक्सी चालक को करीब तीन किलोमीटर तक घसीट दिया। टैक्सी चालक गाड़ी के बोनट पर लटका रहा। कार चालक बहुत तेज गति से अपनी गाड़ी को भगाता रहा। राहगीरों ने यह नजारा देखा तो इसकी वीडियो बना ली। बाद में इसे वायरल कर दिया गया। इस दौरान हजरत निजामुद्दीन पास मौजूद पीसीआर वैन ने युवक को कार के बोनट पर लटका देखा तो पीसीआर उसके पीछे भगा ली। काफी दूर पीछा करने के बाद जाकिर हुसैन मार्ग स्थित मजार के पास आरोपी को जबरन रोका गया।कार के बोनट पर लटके युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसकी टैक्सी में कई बार पीछे से टक्कर मारी थी। आश्रम के पास उसने विरोध जताया तो आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया।

विरोध करने पर आरोपी ने उसे कार से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन उसने कार के बोनट पर लटककर अपनी जान बचा ली।मामले में सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने पीड़ित चेतन (30) की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सांसद के आरोपी कार चालक रामाचल (35) को गिरफ्तार कर, कार को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। रामाचल खुद को बेकसूर बता रहा है।दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि देर रात करीब 12.12 सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को खबर मिली थी कि एक गाड़ी वाला बोनट पर आदमी बिठाकर भाग रहा है। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मैसेज को फ्लैश कर दिया गया। इस दौरान पीसीआर कर्मियों ने नजर पड़ने पर आरोपी कार चालक को रुकवा लिया।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि वारदात समय सांसद चंदन सिंह अपनी कार में मौजूद नहीं थे। कार उनका चालक रामाचल चला रहा था। हादसे में गनीमत यह रही कि इतनी दूर तक बोनट पर लटके रहने के बाद भी चेतन को चोट नहीं लगी। पुलिस ने उसे सकुशल बचा लिया। वह पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here