इस साल एशिया कप पाकिस्तान में होना है। हालांकि, इस टूर्नामेंट को लेकर पिछले साल से विवादों का दौर जारी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कुछ महीने पहले इस टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान पर कराने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, बीच में यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान भारत के मैच किसी तटस्थ पर कराने को तैयार हो गया है। हालांकि, अब पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टूर्नामेंट रद्द किया जा सकता है। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इन रिपोर्ट्स का खंडन किया।पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक- अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर कायम रहता है तो एशिया कप 2023 शायद नहीं हो पाएगा या यूं कहें रद्द कर दिया जाएगा। बीसीसीआई इसे रद्द करने के लिए तैयार है और उसने पांच देशों के टूर्नामेंट की योजना बनाना शुरू कर दिया है, जो एशिया कप की विंडो के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अलावा बाकी पांच देश खेलेंगे।पीसीबी ने हाल ही में एशिया कप के लिए ‘हाईब्रिड मॉडल’ पेश किया था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में ही खेलेगा। वहीं, टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के नए रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने टूर्नामेंट के न होने की बात कही। हालांकि, एसीसी ने ऐसे किसी भी पैरलल टूर्नामेंट, जिसमें पांच देश दुबई में भिड़ेंगे, होने की बात को नकार दिया है। एसीसी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्होंने सदस्य देशों को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई चाहता है कि पूरे टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाए, जिसमें दुबई, शारजाह और अबू धाबी समेत तीन मैदान हैं। 2018 और 2022 में भी ऐसा ही हुआ था, तब भारत और श्रीलंका में टूर्नामेंट होने की जगह यूएई में हुआ था। दुबई में आईसीसी की बैठक से इतर एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा- संदेशों का आदान-प्रदान हुआ है, लेकिन एशिया कप को स्थगित करने के लिए कोई चर्चा या प्रस्ताव नहीं आया है।सूत्र ने बताया- अगर एशिया कप रद्द किया जाता है, तो पहले पीसीबी को सूचित किया जाएगा। अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। एसीसी अध्यक्ष (जय शाह) ने अभी तक कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं रखा है। इवेंट को स्थगित या रद्द करने के लिए, एसीसी को एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलानी होगी। अध्यक्ष (शाह) सात दिनों में बैठक बुला सकते हैं। अभी तक ऐसी किसी भी बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं है।

एसीसी सूत्र ने कहा कि उनकी सर्वश्रेष्ठ जानकारी के अनुसार, पीसीबी, एसीसी और बीसीसीआई के बीच अंतिम आधिकारिक मेल एक्सचेंज हाई क्वालिटी सिक्योरिटी और अच्छे स्वागत के आश्वासन के साथ भारतीय टीम को भेजा गया निमंत्रण था। उन्होंने सहमति जताते हुए कहा- लेकिन जाहिर तौर पर मौजूदा संवेदनशील राजनीतिक माहौल में भारत के लिए पाकिस्तान की यात्रा करना मुश्किल है।उन्होंने कहा- हमें मीडिया अधिकारों और स्टार स्पोर्ट्स के साथ समझौते को याद रखना चाहिए, जिन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान बनाम भारत के कम से कम दो मैचों के लिए लाखों का भुगतान किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जब तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट की मेजबानी के बारे में एसीसी सदस्यों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई, तो बीसीसीआई को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) से समर्थन मिला था।

सूत्र ने कहा- देखिए, अगर एसीसी अध्यक्ष द्वारा कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाने के बाद एशिया कप रद्द कर दिया जाता है, तो इसका असर न केवल पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी बल्कि पीसीबी के एफटीपी कैलेंडर और श्रीलंका, अफगानिस्तान या बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर भी पड़ेगा। स्थिति अभी भी बहुत नाजुक है।