शहर के नरवाल इलाके में मंगलवार सुबह एक पेट्रोल पंप पर धमाका हुआ। इस मामले में किसी के घायल होने की सूचना अभी नहीं आई है। इससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
धमाका मंगलवार सुबह नरवाल मंडी के पास एक पेट्रोल पंप पर हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट का मामला बताया गया है। अभी जांच की जा रही है।