गजरौला में टला बड़ा हादसा, स्टेयरिंग फेल होने पर हाईवे से नीचे पलटी बस

स्टेयरिंग फेल होने पर कांकाठेर सामने प्राइवेट बस हाईवे से नीचे पलट गई। बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। उनको नजदीक के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। बस नई दिल्ली से बहराईच जा रही थी। उसमें क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे। हादसे की जानकारी ली। क्रेन मंगाकर बस को सीधा कर हाईवे पर पहुंचाया गया। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।श्रावस्ती निवासी शिव कुमार प्राइवेट बस का चालक है। वह नई दिल्ली से बहराईच तक बस चलाता है। बुधवार की शाम बस को लेकर बहराईच जा रहा था। डबल डेकर बस में 70 यात्री सवार थे। जैसे ही बस गजरौला थानाक्षेत्र में कांकाठेर के सामने पहुंची थी। तभी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई। 

इससे बस में सवार विनोद, विजयपाल निवासी भिनगा जिला श्रावस्ती, शिवराज, प्रदीप चौरसिया, रमेश चौरसिया निवासी श्रावस्ती, रामसूरत निवासी परसईया गौसाईं, कमलेश मथुरा बाजार बलरामपुर, राघवेंद्र शालू मौर्य, दद्दन तिवारी निवासी बलरामपुर व बहराईच निवासी राजेश घायल हो गए। घायलों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस पहुंची। थाना पुलिस और डीएम बीके त्रिपाठी व एसपी आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंच गए। हादसे की जानकारी ली।

एंबुलेंस से घायलों को निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कराया। चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। क्रेन मंगाकर बस को सीधा कराया। इसके बाद उसे हाईवे पर पहुंचाया गया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाया। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार है। कोई जनहानि नहीं है। बस का स्टेयरिंग फेल होने की बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here