दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चरम पर है। इस बीच आंदोलन के बीच पहुंची एक महिला ने अजीबो गरीब दावा किया है। महिला का नाम गीता भाटी बताया जाता है। भाटी ने आरोप लगाया कि आंदोलन को कुंद करने के लिए पुलिस ने और सरकार ने उनकी चप्पलें चुरा ली हैं। महिला ने इस तरह के दावे वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में महिला ने कहा, “मैं ठाकुर गीता भारती, किसान एकता संघ महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख हूं। पुलिस और प्रशासन ने मेरी चप्पलें चुराने की साजिश की है ताकि मैं किसानों के लिए लड़ न सकूं। लेकिन मैं नंगे पैर लड़ूंगी। मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करूंगी। सरकार को मेरे सैंडल वापस करने चाहिए।” आप यहां VIDEO में देख सकते हैं महिला कुछ ऐसा ही कह रही हैं।
एक गंभीर मसले पर महिला के मजाक को भी संजीदगी से लिया जा रहा है। लोग महिला के अजीबोगरीब दावों पर खुलकर हंस रहे हैं। ट्विटर पर #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स इस ट्रेंड में कई तरह के मीम्स और फोटो शेयर कर मुहिम को और तेज कर रहे हैं। यहां हम इस ट्रेंड को लेकर शेयर किये गए मजेदार मीम्स दिखा रहे हैं।
एक शख्स ने महिला के मजाक पर लिखा कि इस मामले को लेकर NIA ने गंभीरता से लिया है और पूछताछ के लिए अधिकारी लिस्ट तैयार कर रहे हैं। सथ ही मजेदार फोटो भी शेयर किया।
इस तरह का एक संदेश 20 रुपए के नोट पर किसी शख्स ने लिखकर शेयर किया। हालांकि ऐसा करना किसी भी मायने में उचित नहीं बताया जा सकता, भले ही ये कैसा भी मजाक क्यों न हो। भारतीय करेंसी किसी नागरिक या अन्य शख्स के पास हो सकती है, जबकि इसका मूल अधिकार पूरी तरह आरबीआई के पास सुरक्षित होता है। लिहाजा नोट पर इस तरह की बातें लिखकर प्रचारित करना सही नहीं है।