विवादित बयान पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे और भाजपा नेता बी.पी यतनाल को ईसी का नोटिस

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को ‘नालायक’ कहने के लिए प्रियांक खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बीच, कल चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी जारी कर स्टार प्रचारकों से राजनीतिक विमर्श की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया। इसमें कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं ने शिकायतों, को जन्म दिया है और नकारात्मक मीडिया का ध्यान भी आकर्षित किया है।

भाजपा के बासनगौड़ा आर पाटिल, कांग्रेस के प्रियांक खड़गे को कारण बताओ नोटिस 

भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय आदर्श आचार संहिता प्रावधानों के उल्लंघन के लिए भाजपा उम्मीदवार और स्टार प्रचारक बसनगौड़ा आर पाटिल और कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए जहरीला सांप शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद बसनगौड़ा ने सोनिया गांधी के लिए विषकन्या शब्द का इस्तेमाल किया था और कथित तौर पर उन्हें चीन और पाकिस्तान की एजेंट बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here