पटियाला में गुरुवार को दिन-दिहाड़े एक सरकारी कांट्रेक्टर की बाइक सवार ने पांच गोलियां मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दर्शन सिंगला (55) निवासी सुनाम के तौर पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक दर्शन सिंगला की नाभा रोड पर यादविंदरा एनक्लेव इलाके की मार्केट में एसएस सर्विस प्रोवाइडर नाम की कंपनी है। वह पीआरटीसी को ठेके पर मुलाजिम मुहैया कराता था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर कांट्रेक्टर वरना कार में बेटे के साथ अपने दफ्तर पहुंचा। जैसे ही वह कार से उतरा, तो एक बाइक सवार ने उस पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। पांच गोलियां लगने से कांट्रेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक यह मामला किसी पुरानी रंजिश या फिर लेन-देन के साथ भी जुड़ा हो सकता है।