गाजीपुर के लूदर्स कांवेंट स्कूल बूथ पर गुरुवार दोपहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में जमकर बहस हुई। सूचना मिलते ही पहुंचे एडीएम एके सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वाहन में बैठा लिया।
जानकारी होते ही धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गई। एडीएम ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शहर कोतवाल फर्जी आधार-पत्र के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली आए और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। दोपहर करीब एक बजे लूदर्स कांवेंट स्कूल बूथ पर मतदान जारी था। इसी बीच फर्जी मतदान की जानकारी होते ही सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे।
हंगामा करते हुए सभी बूथ परिसर के मुख्य गेट के पास धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में जुटे रहे, लेकिन वो हटने को तैयार नहीं हुए। देखते ही देखते सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। हंगामे की सूचना पर एडीएम एके सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी से कार्यकर्ताओं की बहस और कहासुनी होने लगी।कार्यकर्ता फर्जी आधार कार्ड और फर्जी मतदाता का आरोप लगाने लगे। एसपी सिटी ने धरने पर बैठे लोगों को पुलिस हिरासत में लेने को कहा। मौके पर सपा के अन्य कार्यकर्ता और युवाओं की भीड़ बढ़ने शुरू हो गई। तब-तक सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा भी पहुंच गई, उन्होंने मतदाताओं के पहचान-पत्रों को देखा। वहीं एडीएम ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।शहर कोतवाल टीबी सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बाहर खड़े लोगों को बूथ से दूर जाने का निर्देश दिया। साथ ही तीन लोगों के पास मिले आधार कार्ड की जांच की तो फर्जी मिलने पर हिरासत में ले लिया। देर शाम तक पुलिस हिरासत में लिए तीन लोगों को कोतवाली में बैठा हुए थे। साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।