भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को आम आदमी पार्टी ने लीगल नोटिस भेजा है। प्रवेश वर्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में और आप के पार्षदों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर यह नोटिस भेजा गया है।
दरअसल, 24 अप्रैल को प्रवेश वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आप के नेता दुर्गेश पाठक ने पार्षदों को टारगेट दे रखा है। आप के पार्षद रेहड़ी वालों से उगाही करते हैं और उनका कमीशन तय है।
इस बयान को पूरी तरह से गलत और अपमानजनक मानते हुए आप के एक पार्षद की तरफ से प्रवेश वर्मा को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रवेश वर्मा 48 घंटे में माफी मांगें वरना उनके खिलाफ उचित सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई शुरू की जाएगी।