हरियाणा: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में पांच गिरफ्तार

हरियाणा पानीपत में एक बार फिर स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने अंसल स्थित कोहीनूर स्पा सेंटर पर गुप्त सूचना पर दबिश देकर पांच लड़की और दो युवकों को पकड़ा है, जिनको पुलिस थाने लेकर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई।

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोहीनूर स्पा सेंटर पर छापा मारा। जिसमें अंदर पांच युवती और दो युवक मिले। जिनको फिलहाल पुलिस ने  हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस स्पा सेंटर संचालक से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है। सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि छापेमारी की है, कुछ युवक-युवतियों को काबू किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पानीपत में कई जगह चल रहे स्पा सेंटर
पानीपत में कई जगह पर अवैध रूप से चलाए स्पा सेंटरों पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन पुलिस इनको आज तक बंद नहीं करा पाई है। अब फिर वह धडल्ले से चल रहे हैं, कुछ स्पा सेंटर संचालक जगह बदल-बदल कर सेंटर चला रहे हैं।

एक वर्ष पहले भी की जा चुकी कार्रवाई
डीएसपी संदीप ने महिला थाना एसएचओ और पुलिस के साथ अंसल सुशांत सिटी में दो और मित्तल मेगा मॉल स्थित चार स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी। जिनमें अंसल में ब्लू स्पायर स्पा सेंटर के संचालक नदीम और दो लड़कियों को काबू किया गया था। वहीं मित्तल मेगा मॉक के बेसमेंट में बने चार स्पा सेंटर में छापेमारी की थी, जिनमें टीम ने एक स्पा सेंटर से चार लड़कियों को पकड़ा था।

2017 में 12 और 2020 में 11 युवतियां पकड़ी थीं
19 अगस्त 2017 को तत्कालीन सीजेएम मोहित अग्रवाल ने भी बड़ी कार्रवाई की थी। फ्रो थाई स्पा हेल्थ केयर, ली थाई सपा हेल्थ केयर, द गोल्डन स्पा और ओसीएन एसपीए व हेल्थ केयर से 12 लड़कियां पकड़ी थी। वहीं 2020 में भी सेक्टर-25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो स्पा सेंटर से 11 युवतियां सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here