साल का पहला चंद्र ग्रहण जारी, रात 01 बजे होगा खत्म

5 मई की रात साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लग गया है. यह उपच्छाया ग्रहण है जो कि बेहद दुर्लभ होता है और कई दशकों में एक से दो बार ही लगता है. अगली बार इस तरह का उपच्छाया चंद्र ग्रहण अगली बार साल 2042 में दिखेगा. उपच्छाया चंद्र ग्रहण में पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक सीध में होते हैं लेकिन इसमें पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इसमें चंद्रमा का अंधकार होता है लेकिन सूर्य के किनारे से पड़ रही रोशनी से वह हल्का सा चमकता हुआ दिखता है. इस चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से देखना थोड़ा मुश्किल होता है और इसे विशेष उपकरण या फिर कैमरे की मदद से देखा जा सकता है. हालांकि साफ आसमान में इसे देखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here