बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां अब तक यह सुनने में आया है कि दहेज नहीं मिलने के कारण बरात लौट गई, मगर बस्ती जिले में यह पहली घटना है कि जब वर पक्ष की ओर से तय जेवर व कपड़े न मिलने पर घरातियों ने बरात को बैरंग कर दिया हो।
जी हां, जिले के लालगंज में ऐसी ही घटना हुई है, जिसमें वर पक्ष को बिना दुल्हन लौटना पड़ा। मामला तब खुला जब वर पक्ष की ओर से चौकी पर इसकी तहरीर दी गई और पुलिस ने इसकी जानकारी संबंधित गांव से ली।
लालगंज क्षेत्र के साहूपार निवासी एक युवक की शादी दूसरे गांव में तय हुई थी। 4 मई की रात बरात जब दुल्हन के घर पहुंची तो द्वारपूजा के बाद पारंपरिक रस्में पूरी की गईं। वर पक्ष की ओर से जेवर व कपड़ों को दिखाने की बारी आई तो मामला बिगड़ गया। कारण कि तय जेवर व कपड़े वर पक्ष की ओर से नहीं लाए गए थे। दुल्हन सहित वधू पक्ष ने शादी से इंकार करते हुए रात में ही बरात वापस कर दी।
रखौना चौकी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वर पक्ष की ओर से तहरीर मिली है, जबकि वधू पक्ष को बुलाया गया है। उनकी भी बात सुनी जाएगी। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जांच पड़ताल के बाद ही इस प्रकरण में कुछ होगा।