दंतेवाड़ा नक्सली हमला: अरनपुर ब्लास्ट में 7 गिरफ्तार, 3 नाबालिग

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि बाकी चारों आरोपी नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर हमले के बारे में और तथ्य जुटाएगी। अरनपुर में 26 अप्रैल को इस नक्सली हमले में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड)  के 10 जवान शहीद हो गए थे और एक नागारिक की मौत हुई थी। 

Chhattisgarh Naxal Attack: Seven naxalites including three minors arrested in dantewada Aranpur blast

सुरंग बनाकर लगाया आईईडी 
आईईडी प्लांट करने के लिए नक्सलियों ने सड़क को कहीं भी नहीं काटा था। सड़क किनारे से ही सुरंग बनाकर आईईडी प्लांट किया था। इसके लिए करीब चार फीट व्यास वाली सुरंग का निर्माण किया गया था। जवानों को हमले में फंसाने के लिए नक्सली लीडरों ने बड़ी साजिश रच रखी थी। पुलिस ने जिन नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वो सभी लंबे समय से दक्षिण बस्तर में सक्रिय हैं और कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अरनपुर में माइंस का पूरा जखीरा लगा दिया था। 

Chhattisgarh Naxal Attack: Seven naxalites including three minors arrested in dantewada Aranpur blast

PLGA ने ली है ब्लास्ट की जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा में हुए हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने ली है। वारदात को संगठन के PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने अंजाम दिया था। इसे लेकर दरभा डिविज़न के सचिव साइनाथ ने 27 अप्रैल को प्रेस नोट जारी किया था। इसमें कहा कि अरनपुर हमला सरकारों की ओर से उनके ऊपर की जा रही कार्रवाई का जवाब है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हमारे उन्मूलन की बात कही थी। 

Chhattisgarh Naxal Attack: Seven naxalites including three minors arrested in dantewada Aranpur blast

लौट रहे जवानों की गाड़ी ब्लास्ट से उड़ाई
 माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान बुधवार दोपहर वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से निकले थे।आईईडी ब्लास्ट की चपेट में जवानों का वाहन भी गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की भी मौत हो गई।

Chhattisgarh Naxal Attack: Seven naxalites including three minors arrested in dantewada Aranpur blast

ये जवान हुए शहीद
हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here