पहले सीना तानकर चलते थे अपराधी, अब मांग रहे जान की भीख: सीएम योगी

बरेली कॉलेज मैदान में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल में बरेली समेत पूरा उत्तर प्रदेश दंगामुक्त और भयमुक्त हुआ है। पहले अपराधी सीना तानकर चलते थे, अब गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। उत्तर प्रदेश उत्सव और महोत्सव का प्रदेश बन गया है। यह सब डबल इंजन की सरकार से संभव हुआ है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर देश को नई पहचान मिली है। पिछली सरकार में परिवारवादी, जातिवादी, अराजकतावादी और तमंचावादी संस्कृति हावी थी। व्यापारी दहशत में थे। उनसे रंगदारी वसूली जाती थी। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थीं।हमारी सरकार ने इसे खत्म किया। 

‘सेफ सिटी के रूप बन रही बरेली की पहचान’

उन्होंने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के साथ ही सेफ सिटी के रूप में पहचान बना रहा है। पहले इसी बरेली में दंगे होते थे और छह महीने में कर्फ्यू लग जाता था, लेकिन पिछले छह साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण, काशी कॉरिडोर, नैमिषारण्य का भी जिक्र किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि दिल्ली और लखनऊ से मिले धन का दुरुपयोग न हो, इसके लिए नगर निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

प्रदेश में सुरक्षा का माहौल- योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब 2017 में मुख्यमंत्री बने और अफसरों से कहा कि इन्वेस्टर्स समिट कराना है तो बताया गया कि 20 हजार करोड़ रुपये आएगा। मैंने अफसरों से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि यूपी में कोई आना नहीं चाहता है। अब इस बार हमारी सरकार ने ग्लोबल समिट किया तो 35 लाख करोड़ का निवेश आया। अब सभी यूपी आना चाहते हैं। हमने सुरक्षा का माहौल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here