मैनपुरी: कोमल मंगलानी का एक और वीडियो वायरल, सिंघम स्टाइल में बनाई रील

मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का एक वीडियो पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गालियां देते हुए नजर आ रही हैं। ये मामला शांत भी नहीं हुए उससे पहले ही उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सिंघम स्टाइल में रील बनाई है। बता दें नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं।

इस रील में उन्होंने अपने वर्दी पहनने के स्टाइल को शेयर किया है, जिसमें बड़ी ही दबंग स्टाइल में अपने बैच सही करते हुए, बैल्ट लगाते हुए और नाम पट्टिका दिखाते हुआ का वीडियो है। इसके साथ ही वे कैप पहनती हैं और सिंघम स्टाइल में चश्मा भी लगाती हैं। ये वीडियो को कुछ लोग टिट्वर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें कमेंट किया गया है कि ‘गाली वाली मैडम का अपना टशन है। खुद वर्दी पहन कर रील बनाएं, दूसरा बातचीत भी करे तो गाली खाए।’ इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है।

mainpuri jail superintendent komal mangalani Singham style viral after abused constable from stage

बता दें मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षिका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अधीक्षिका सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रहीं थीं। हालांकि अधिकारी का कहना था कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है।

mainpuri jail superintendent komal mangalani Singham style viral after abused constable from stage

वीडियो में वे आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से उग्र होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाकर वायरल किया गया। जेल अधीक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

mainpuri jail superintendent komal mangalani Singham style viral after abused constable from stage

जब इस बारे में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी से जानकारी ली तो बताया कि वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर चीफ गेस्ट थीं। कुछ लोगों द्वारा हरकत की जा रही थी, जो उन्हें नागवार गुजरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here