भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले: जाति-धर्म की बात कर लोगों को भटकाया जा रहा

भाजपा सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में जाति, धर्म, क्षेत्रवाद आदि के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। असल में ये मुद्दे हैं ही नहीं। असली मुद्दे तो देश के नौजवान, किसान, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार है। इन मुद्दों पर बात न करके सिर्फ लोगों को भटकाया जा रहा है।

सांसद ने पूरनपुर ब्लॉक के ग्राम बूंदीबूढ, नोजलहा, गभिया सहराई, रामनगरा, मझारा अर्जुनपुर गुरुद्वारा, भवानीगंज पिपरिया जयभद्र व खमरिया पट्टी में आयोजित जनसंवाद तथा रामनाम कीर्तन आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जनसमस्याएं भी सुनीं। 

उन्होंने कहा कि जब चुनाव हुआ था तो संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र व अन्य को स्थायी करने की बात हुई थी, लेकिन न तो किसी को स्थायी किया गया और न ही मानदेय बढ़ाया गया। देश में सिर्फ जाति और क्षेत्रवाद की राजनीति हो रही है।

‘आंदोलन में 400 से अधिक किसान ने दी शहादत’

किसान आंदोलन पर सांसद ने कहा कि आंदोलन में 400 से अधिक लोगों ने शहादत दी थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी इस मुद्दे पर नहीं बोला। जब आप पुलिस थानों में जाते हैं तो वहां झुककर बात करनी पड़ती है। चाहे थानेदार व सिपाही आपके बेटे की उम्र का ही क्यों न हो। टैक्स देकर अधिकारियों को तनख्वाह आप देते हैं। जब वो हम लोगों के बीच काम करने आते हैं तो मालिक बनकर आते हैं। हम इसके खिलाफ हैं।

वरुण गांधी ने कहा कि समाज में जो भी गरीब और अमीर हैं, उसको छाती चौड़ा कर स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है। यही अधिकार दिलाना ही मेरी राजनीति है। देश की सरकार आप ने बनाई है, ऐसे में आप देश के नौकर नहीं, बल्कि देश के मालिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here