छत्तीसगढ़: टीआई ने दो युवकों को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में खाकी की दबंगई का मामला सामने आया है। वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने श्याम चौक पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों युवकों की गलती महज यह थी कि वह सड़क में दवाई लेने के दौरान कुछ देर बाइक लेकर सड़क पर खड़े थे। इसी बीच विनोद पासवान ने दोनों युवकों को सड़क से हटने के लिए कहा लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण युवकों को कुछ देरी हो गई।

इस बात से नाराज चौकी प्रभारी ने सरे राह दोनों युवकों को जमकर पीट दिया। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। पूरे घटनाक्रम में एक युवक को काफी चोटें भी लगी है। उसके नाक काफी खून बहने लगा।

लोगों के मुताबिक दोनों युवकों को चौकी प्रभारी ने बस स्टैंड में घुमा-घुमा कर जमकर पीटा है। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों ने हॉस्टल में की जमकर तोड़फोड़।

बिलासपुर में 4 महीने पहले आयोजित नेशनल कराते प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट्स के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। इस दौरान खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए। बाद में उन्होंने हॉस्टल के रूम में तोड़फोड़ भी की। 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया में तीन महीने पहले दिनदहाड़े ASI डीएन साहू की एक युवक ने हत्या कर दी थी। आरोपी ने मोटे डंडे से उस वक्त जोरदार हमला कर दिया, जब वे बाजार में सब्जियां खरीद रहे थे। मामला सरिया थाना क्षेत्र के अटल चौक का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here